अल्मोड़ा, जून 18 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। कहा कि जिले में कुल 562 की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बाकी रिक्त पदों को भरने के लिए भी जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। बुधवार को महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंची। स्टेडियम सभागार में हुए कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। उन्होंने कहा कि राज्य में 6330 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं यानी कुल 7052 पदों पर भर्ती की गई है। इनमें से 562 नियुक्ति अल्मोड़ा जिले में की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 800 से ज्यादा रिक्तियां थी। उन्होंने बाकी रिक्त पदों के लिए भी जल्द प्रक्रिया पूरी कर...