गंगापार, अगस्त 4 -- कौंधियारा/करछना, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को अपने गृह जनपद प्रयागराज के करछना तहसील अंतर्गत कटका डेरा गांव का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और राहत कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को समय से सूखा राशन एवं मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बाढ़ चौकियों के माध्यम से जलस्तर की सतत निगरानी सुनिश्चित करने, ग्राम प्रधानों के सहयोग से आवश्यकतानुसार प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा राहत शिविरों की तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की...