बिजनौर, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों से सकारात्मक के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। मंगलवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सीनियर छात्रों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि असफलता हमें बताती है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीजों पर निराश ना हो, लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करें। इस दौरान उन्होंने अनेक उदाहरण देते हुए छात्रों से संवाद किया। स्कूल में पहुंचने पर धामपुर पालिका अध्यक्षा लीना सिंघल, इंजी. आशीष सिंघल, शैलेंद्र कुमार जैन शैलू, प्रिंसिपल इदरीस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ, संजीव गौड़, मंडल अध्यक्ष वैभव गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धांत जैन, राकेश अग्रवाल, राजेश कुमार ...