हापुड़, जुलाई 12 -- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जन्मोत्सव को रेलवे रोड स्थित श्रीराम मंदिर गीतांजलि पब्लिक स्कूल में व्यापारी साहस दिवस के रूप में मनाया। शिव मंदिर में जलाभिषेक और पूजन कर मंत्री की लंबी आयु की प्रार्थना की। इससे पूर्व स्वच्छता एवं सफाई अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर की पूर्ण रूप से सफाई कराई गई। मुख्य अतिथि जिंप अध्यक्षा रेखा नागर, नपा चेयरमैन पुष्पा देवी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती एवं सुधीर गोयल रहे। सभी लोगों ने पूजा व जलाभिषेक किया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया। जिसमें प्रसादी ग्रहण की। मुख्य रूप से प्रसिद्ध समाजसेवी नरेंद्र कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक, रविंद्र कुमार गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, योगेंद्र ...