प्रयागराज, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के अवसर पर सर्किट हाउस में शनिवार को रक्षाबंधन उत्सव आयोजित किया गया। शहर दक्षिणी विधानसभा की महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में महिला सिपाहियों ने भी मंत्री नंदी को अक्षत टीका लगाकर राखी बांधी। नंदी ने सभी महिलाओं को उपहार भेंट किए। इस मौके पर नंदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कानून का राज है। आज घर से निकलने के बाद बहन-बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। ताकि बहनें बिना किसी डर के घर के बाहर निकल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...