प्रयागराज, अप्रैल 29 -- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में दो अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। इन दोनों के बैंक खाते में ठगी के रुपये भेजे गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुपये निकालते हुए दोनों आरोपियों की पहचान हुई थी। साइबर पुलिस साइबर ठगी मामले में पहले भी पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि 13 नवंबर को मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के बेटे की फोटो लगी अज्ञात नंबर से कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को वाट्सएप मैसेज भेजा गया था। साथ ही बड़ी बिजनेस डील का हवाला देते हुए तीन अलग-अलग बैंक खातों में 2.08 करोड़ रुपये मंगवाया गया था। साइबर ठगी की जानकारी होने पर अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव ने मुकदमा...