बरेली, सितम्बर 29 -- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने तहसील सभागार में गरीबों के लिए राशन कार्डो का वितरण किया। इस कार्यक्रम में रामनगर और मझगवां ब्लाक के 140 लोगों को नये राशन वितरण किये गए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड में छह यूनिट हैं, वह अपने आयुष्मान कार्ड भी बनवा लें। ताकि समय आने पर उनका मुफ्त इलाज हो सके। उन्होनें आयुष्मान कैंप लगाने के लिए भी अफसरों से कहा। इसमें एसडीएम विदुषी सिंह, एआरओ विवेक श्रीवास्तव, सप्लाई इंस्पेक्टर शिखा पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...