पौड़ी, अगस्त 8 -- थलीसैंण ब्लॉक में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बांकुड़ा, चौथान, सिलोली पुल पैठाणी, नौगांव, पज्याणा, बहेड़ी, भरीख, पाटुली, पैठाणी और कलगड़ी सहित कई आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मंत्री डॉ. रावत ने घर-घर जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनका दर्द साझा किया और समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर संकट की घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी है। प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा प्रदान कर सामान्य जीवन में लौटाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को क्षति के अनुसार राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...