श्रीनगर, जुलाई 17 -- कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौध रोपते हुए कहा कि वृक्ष हमारे धरोहर के साथ जीवन के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।डॉ. रावत ने मेडिकल कॉलेज एवं बेस अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर की मौजूदगी को आवश्यक बताया, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कहा कि अस्पताल की जिम्मेदारी मरीज को सुविधा देकर शीघ्र स्वस्थ बनाने की है। डॉ. रावत ने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी सुधारने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदार को उपचार से पहले साफ-सफाई और डॉक्टर की मौजूदगी दिखनी चाहिए, जिससे मरीज की मानसिक तौर पर बीमा...