हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के तहत गुरुवार 6 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्तरीय सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचकर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुवार की सुबह तक सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। कैबिनेट मंत्री ने कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर मंच निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सम्मेलन में आने वाले प्रत्येक पूर्व सैनिक को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मेहमानों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ ही पेयजल, भोजन, शौचाल...