हरिद्वार, मई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कनखल के जगद्गुरु आश्रम के वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत की। उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मठों, अखाड़ों और संतों के कारण ही हमारी सनातन परंपरा और आस्था जीवंत बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने आगामी कुंभ मेले तथा विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर संतों से चर्चा भी की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अभिषेक गौड़, राहुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...