देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कालिदास मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे अमर ग्रंथ की रचना कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया। उनका जीवन सत्य, मर्यादा और धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं समाज में समानता, सेवा और सद्भाव का संदेश देती हैं और भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, डॉ बबीता सहोत्रा, भावना चौधरी, सतेंद्र नाथ सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...