पडरौना, अप्रैल 27 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले के फाजिलनगर कस्बे में एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को उत्तर प्रदेश प्रथमिक शिक्षा मित्र संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने अपने साथियों संग अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मित्रों ने स्थायीकरण करने व मानदेय वृद्धि पर जोर देते हुए अपने संवैधानिक अधिकार की मांग की। मंत्री ने आश्वासन देते हुए मांगों का ज्ञापन विभाग व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। शिक्षा मित्रों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 24 वर्षों से वह पूर्ण मनोयोग और समर्पित भाव से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सेवारत सभी शिक्षा मित्रों की अवस्था लगभग 50 वर्ष पार कर चुकी है। हमारी पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बढ़ गयी हैं। उनकी बेटियां...