फिरोजाबाद, अक्टूबर 27 -- प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य के हाथरस से लखनऊ जाते समय शुक्रवार की रात फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 56 किमी पर काफिले के पास से गुजरते ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया था। कैबिनेट मंत्री की कार को ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। कार चालक को एक दिन थाने पर बिठाने के बाद यातायात के नियमों की जांच की गई और फिर ट्रक चालक को नोटिस तामील कराया है। थाना प्रभारी नसीरपुर ज्ञानेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक को थाने में बिठा लिया था। शनिवार तक उसको बिठाया गया। रविवार को ट्रक संबंधी सारे कागजातों की जांच की गई और फिर हादसे को लेकर ट्रक चालक को एक नोटिस पुलिस द्वारा थाने से थमाया गया है। अब कोर्ट से आदेश होने पर उसे अपना पक्ष रखने ...