मुजफ्फर नगर, मई 28 -- उप्र के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के विरुद्ध कोर्ट में विचाराधीन मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कैबिनेट मंत्री की तरफ से कोर्ट में हाजिरी माफी दी गयी थीं। वहीं विधायक मिथलेश पाल के मामले में भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। दोनों मामलों में न्यायालय ने 24 जून की तिथि नियत की है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार समेत अन्य के खिलाफ वर्ष 2022 में छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा में बिना अनुमति के जनसभा करने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले की सुनवाई एमपीएलए न्यायालय में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता किरण पाल ने बताया कि मामले में कैबिनेट मंत्री की तरफ से हाजिरी माफी दी गई थी। इसके अलावा वर्ष 2019 में धनगर जाति के प्रमाण पत्र को लेकर जीआईसी मैदान में भीड़ एकत्रित की गई थी। जिसमें व...