मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने वाराणसी से खजुराहो जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रूकने का स्वागत किए।इसके बाद उन्होने ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर आगे के लिए रवाना किए। वंदेभारत एक्सप्रेस के स्वागत में विंध्याचल रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिए। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सरकार की पहल की तारीफ करते हुए कहाकि वंदे भारत एक्सप्रेस के विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ, चित्रकूट एवं खजुराहो की यात्रा करने काफी कम समय लगेगा। इससे इन पर्यटक स्थलों की यात्रा जिले के लोग भी आसानी से कर सकेंगे। नगर विधायक रत्नाकर मिश...