मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- सहकारी गन्ना विकास समिति लि. रोहाना कलां में समिति स्तरीय गन्ना सर्वेक्षण एवं सट्टा निस्तारण के 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश गन्ना बेल्ट के रुप में जाना जाता है। किसानों को छिडकाव के लिए ड्रोन, बीज व खाद की व्यवस्था कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की सूचना मिली तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। सरकार गन्ना किसानों के हितों की रक्षा और उनकी समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। सभापति अनिल त्यागी ने कहा कि समिति परिसर में 15 से 25 सितंबर तक मेले का आयोजन किया जायेगा। गन्ना समिति के सचिव मनोज कुमार कोन्ट ने बताया कि किसानों की गन्ने से जुड़ी समस्याओं जैसे बेसिक कोटा, बैंक खाते व प्री-कैलेंडर की जांच कर ...