मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- भारत रत्न,संविधान निर्माता,सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर गत छह दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा का दायित्व उप्र सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की थी। इससे दलित समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को उप्र कैबिनेट मंत्री एवं पुरकाजी सुरक्षित विस क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिंह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही इस कार्य के लिए आभार भी जताया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के दलित समुदाय, वंचित वर्ग तथा समस्त अंबेडकर अनुयायियों की भावनाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। ...