नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (दुर्लभ पृथ्वी स्थायी चुंबकों) की मैन्युफैक्चरिंग लिए 7,280 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को बुधवार को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में योजना को मंजूरी दी गई। इसके तहत आने वाले सात वर्षों में दुर्लभ पृथ्वी खनिज की खोज व विनिर्माण पर काम किया जाएगा। इस योजना से दुर्लभ पृथ्वी स्थायी मैग्नेट के मामले में चीन पर से भारत की निर्भरता धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि योजना का मकसद आयात पर निर्भरता कम करना और उच्च तकनीक में भारत की क्षमताओं को बढ़ाना है। यह बहुत बड़ा फैसला है जो रणनीति रूप से काफी अहम ह...