नई दिल्ली, जुलाई 1 -- 99446 करोड़ रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार ईएलआई योजना पर नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को करीब एक लाख करोड़ की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को मंजूरी दे दी है। योजना में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसके जरिए अगले दो वर्षों के दौरान देश भर में साढ़े तीन करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पूरी योजना को दो हिस्सों में बांटा गया है। भाग-ए में पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को दो किस्तों में एक महीने के बराबार वेतन दिया जाएगा। जबकि,भाग-बी में तीन हजार रुपये तक की धनराशि प्रति कर्मचारी हर महीने दो वर्ष तक सीधे नियोक्ता को खाते में दी जाएगी, जिसमें विनिर्माण क्षेत्र को दो वर्षों का अतिरिक्त विस्तारित लाभ भी दिया जाएगा। नियोक्ता के खाते में द...