लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, मुसं। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लखनऊ के पी-4 पार्किंग वृन्दावन योजना में एकीकृत सिटी बस टर्मिनल और कमर्शियल जोन के विकास की स्वीकृति दे दी है। यह करीब 28,56,728 वर्गमीटर (7.06 एकड़) में होगी। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित होगी। इस परियोजना को डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट व ट्रांसफर आधार पर विकसित किया जायेगा। निजी विकासकर्ता को 60 वर्ष की लीज पर भूमि दी जाएगी। यह स्थल उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद से 150 करोड़ में नगरीय परिवहन निदेशालय ने खरीदा है। इसका इस्तेमाल अभी बसों की पार्किंग एवं रख-रखाव के लिए हो रहा है। यह नया बस टर्मिनल 141 ई-बसों और 52 सीएनजी बसों का संचालन बेहतर बनायेगा, भविष्य में 150 अतिरिक्त ई-बसों की योजना भी इसमें शामिल है। एकीकृत सिटी बस टर्मिनल का मकसद संगठित बस संचालन और अत्याधुनि...