लखनऊ, सितम्बर 26 -- यूपी सरकार प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, अयोध्या, रामपुर, बागपत-बड़ौत खेकड़ा में नई आवासीय योजनाएं लाने जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/ नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ये योजनाएं लाई जाएंगी। सरकार संबंधित विकास प्राधिकरणों को भूमि लेने के लिए 970 करोड़ रुपये देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। लखनऊ में नैमिष नगर से नई आवासीय योजना के लिए 250 करोड़ रुपये शासन से दिया जाएगा। इस योजना के लिए पहले चरण में लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, गोपारामऊ व धतिंगरा में कुल 1084 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। लखनऊ में ही वरुण विहार योजना के लिए 2664 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। शासन द्वारा इसके लिए 500 करोड़ रुपये शासन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- छात्रों और महिलाओं को तोहफा, ...