लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता रबी, खरीफ व जायद में बीजों के लिए दूसरे राज्यों पर से निर्भरता को समाप्त करने तथा प्रदेश को बीजों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सीड पार्क की स्थापना की जानी है। पहला सीड पार्क लखनऊ में प्रस्तावित है जिसे चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किया जाना है। इससे स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप समय से बीजों की उपलब्धता सूनिश्चित हो सकेगी। सरकार का आंकलन है कि लखनऊ में सीड पार्ट की स्थापना से 1200 लोगों को प्रत्यक्ष एवं करीब 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। इस प्रकार से पांच सीड पार्क की स्थापना से 6,000 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 15,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार हासिल हो सकेगा। एक़ सीड पार्क से करीब 40, 000 बीज उत्पादक किसान जुड़ सकेंगे। इससे...