नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय कैबेनेट ने मंगलवार को रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली चार मल्टी ट्रैकिंग रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी। चार राज्यों में 24,634 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के तहह 894 किलोमीटर रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया। रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसल की जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं पर करीब 24,634 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। रेल परियोजनाओं के तहत दूसरी, तीसरी व चौथी लाइन बनने से रेलमार्गो की क्षमता का विस्तार होगा। इससे माल परिवहन व यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि जिन परियोजनाओं को इसमें शामिल किया गया है उनमें महाराष्...