लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता गत वर्षों की तरह इस बार भी दीपावली पर उ‌ज्जवला योजना के तहत प्रदेश की 1.85 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेण्डर (रिफिल) मिलेगा। शुक्रवार को कैबिनेट ने खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से मिले इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इस बार भी मुफ्त सिलेण्डर पाने के लिए लाभार्थी महिलाओं के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। जिनके आधार सत्यापित नहीं होंगे, उन्हें 31 दिसम्बर तक का समय दिया जाएगा। उसके बाद होने वाले आधार सत्यापन का इस निर्णय के तहत दिए जाने वाले मुफ्त सिलेण्डर योजना में उन्हें लाभ नहीं मिल सकेगा। राज्य सरकार पहली अक्तूबर से 31 दिसंबर तक तथा पहली जनवरी से 31 मार्च के बीच उज्ज्वला लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर देती है। प्रदेश में करीब 1,85,95,736 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी है...