लखनऊ, अप्रैल 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अयोध्या में 300 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए 12798 वर्गमीटर जमीन का इंतजाम हो गया है। कैबिनेट ने मंगलवार को पुराने सीतापुर आई हॉस्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पक्ष में नि:शुल्क देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस जमीन को जिलाधिकारी सर्किल दर पर छूट भी दी गई है। यह भी तय हुआ कि यह हस्तांतरण अपवाद स्वरूप है तथा इसे भविष्य में दृष्टांत के रूप में नहीं माना जाएगा। अयोध्या में बचपन डे केयर सेन्टर के लिए मिली जमीन अयोध्या में 3 से 7 आयु वर्ग के श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित एवं मानसिक मंदित छात्रों के लिए बचपन डे केयर सेन्टर की स्थापना होनी है। इसके लिए कैबिनेट ने अयोध्या में बह्मकुण्ड अयोध्या, परगना हवेली अवध तहसील सदर में नजूल भूमि की चक-04 की...