लखनऊ, जून 3 -- 5 औद्योगिक इकाईयों को वित्तीय स्वीकृतियों की मंजूरी लखनऊ। विशेष संवाददाता। योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर में हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को 662 करोड़ रुपये की नई यूनिट लगाने के प्रस्ताव को मंजूर दे दी। इसके तहत कंपनी फ्रोजन रेडी टू ईट खाद्य उत्पादों का उत्पादन करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 मेगा श्रेणी की इकाइयों को प्रोत्साहन धनराशि को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत, एसएलएमजी बेवरेज, बाराबंकी को प्रथम किस्त के रूप में 38.73 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मंजूर की गई। इसी तरह सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स मुजफ्फरनगर को 1,88 करोड़ रुपये ...