लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। प्रदेश में पांच औद्योगिक इकाईयों को सरकार लेटर आफ कम्फर्ट जारी किया जाएगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इससे संबंधित औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इससे मेगा श्रेणी की इन इकाईयां अब अपनी निवेश परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ा सकेंगी। इसके तहत जेके सीमेंट प्रयागराज में 450.92 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मून बेवरेज हापुड़ में 469.61 करोड़ रुपये व सिल्वरटन पल्प एंड पेपर मुजफ्फरनगर में 403.88 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं लगाने जा रहे हैं। ग्लोबल स्प्रीटस लखीमपुर खीरी में 400 करोड़ रुपये का व चांदपुर इंटरप्राइसेस बिजनौर में 273.9 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन कंपनियों को नेटजीएसटी की प्रतिपूर्ति की जाएगी। कैबिनेट ने औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा सीमेंट नार्थ एटा क...