लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के विकास के लिए एयरपोर्ट की जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज हस्तांतरित की जाएगी। नागरिक उड्डयन विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई। इस जमीन के हस्तांतरित करने पर लगने वाले स्टांप शुल्क और निबंधन शुल्क में शत प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया। गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम के लिए व्यय एवं वित्त समिति ने 291.35 करोड़ का प्रस्ताव कैबिनेट ने गुरुवार को मंजूर कर लिया। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व परिजन पाएंगे कैशलेस इलाज की सुविधा इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, उनके आश्रित परिजनों को भी कैशलेस मेड...