रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में पेसा एक्ट की नियमावली को मंजूरी मिल सकती है। झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996, पेसा एक्ट को लेकर भी नियमावली को कैबिनेट में रखा जाएगा। वहीं, इसकी मंजूरी मिलने के बाद चलते विधानसभा सत्र में इसे सभा की पटल पर भी रखा जा सकेगा। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाली बैठक में जनजातीय समुदाय को भी एक और तोहफा सरकार दे सकती है। सोहराय पर्व पर भी दो दिनों के अवकाश को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इससे पहले सरहुल और करम पर्व पर भी दो दिवसीय अवकाश की घोषणा इसी सरकार के कार्यकाल में हुई है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट विचार करेगी। इसमे...