रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार यानी आठ दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। यह बैठक झारखंड प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक सोमवार को सेकंड हाफ में होगी। बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ है। सोमवार को सत्र की पहली पाली में सदन में महत्वपूर्ण प्रश्न आने के साथ अनुपूरक बजट पेश होगा। सत्र के बाद कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। कैबिनेट की इस बैठक में पेसा नियमावली पर मुहर लग सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...