लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। योगी सरकार ने अयोध्या में निजी क्षेत्र के तह महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दे दी। इसके अलावा गाजियाबाद में अजय कुमार गर्ग विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव के लिए प्रायोजक संस्था को आशय-पत्र जारी किए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। उच्च शिक्षा विभाग के इन दोनों प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूर कर लिया। इसके अलावा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के भवनों के निर्माण से संबंधित पुनरीक्षित प्रायोजना प्रस्ताव भी मंजूर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...