लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग में पर्यवेक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब कंप्यूटर के ट्रिपल सी कोर्स का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य कर दिया गया है। ग्रुप सी के इन पदों पर अभी तक इंटरमीडिएट परीक्षा पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब इसके साथ यह सर्टिफकेट भी होना जरूरी होगा। मंगलवार को कैबिनेट ने समाज कल्याण पर्यवेक्षक सेवा नियमावली-1997 में संशोधन किए जाने को मंजूरी दे दी। ऐसे में अब इन पदों पर भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को अब विभाग की ओर से खाली पदों को भरने के लिए अधियाचन भेजा जाएगा। अभी अर्हता को लेकर पेंच फंसे होने के कारण मामला लटका हुआ था। फिलहाल, पर्यवेक्षकों के पदों पर भर्ती होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विभिन्न विभागों मे...