लखनऊ, दिसम्बर 22 -- यूपी में लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में महिला कल्याण विभाग आठ कामकाजी महिला हॉस्टल बनाने जा रहा है। जिसके लिए महिला कल्याण विभाग को इन जिलों के विकास प्राधिकरणों की ओर से एक रुपये प्रति वर्ष लीजरेंट पर मुफ्त जमीन दी जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है। फिलहाल यह हॉस्टल बनने से कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। निजी, सरकारी व औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहीं कामकाजी महिलाओं की संख्या को देखते हुए अभी इन तीन जिलों में आठ कामकाजी महिला हॉस्टल बनाए जाएंगे। हॉस्टल बनाने के लिए जमीन की व्यवस्था संबंधित विकास प्राधिकरणों से एक रुपये प्रति वर्ष लीजरेंट पर मुफ्त जमीन लेकर की जा रही है। वहीं गाजियाबाद के सूर्यनगर में कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण के लिए उप्र के विकास प्राधिकरणों हेतु मॉडल भवन...