लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अब वृद्धावस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे आराम से वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। उन्हें अलग से आवेदन की भी जरूरत नहीं होगी। फैमिली आईडी एक परिवार-एक पहचान प्रणाली की मदद से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के पात्रों की सूची स्वत: तैयार होगी। यह सूची समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर जाएगी और फिर विभाग इन बुजुर्गों से संपर्क कर उन्हें इसका लाभ दिलाएगा। पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। यूपी में अभी 67.50 लाख बुजुर्गों को हर महीने एक-एक हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। अब 8.25 लाख और वृद्धजनों को इस योजना लाभ मिलेगा। शुक्रवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि फैमिली आईडी से चिह्नित पात...