लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी। अभी तक सिर्फ साक्षात्कार के माध्यम से ही इन पदों पर भर्ती की जा रही थी। अब साक्षात्कार के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी होगी। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। अब इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी। गुरुवार को कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा (समूह-क) सेवा (तृतीय संशोधन) नियमावली-2025 को लागू किए जाने को मंजूरी दे दी गई। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अभी राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से की जाती है। राजकीय महाविद...