देहरादून, जनवरी 28 -- कैबिनेट बैठक से पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पंवार को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। पंवार का महाराष्ट्र में एक विमान हादसे में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंवार जनसेवा के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि थे। उनका निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हितों के लिए उन्होंने सदैव करुणा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया। इस दौरान काबीना मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डॉ.धन सिंह रावत और प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर.मीनाक्षीसुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, दिलीप जावलकर,डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, एसएन पांडेय, श्रीधर बाबू अद्दांकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...