लखनऊ, मई 6 -- -स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क नीति को मंजूरी मिली -हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में नियामक प्राधिकरण का गठन होगा -कैबिनेट में परिवहन विभाग का यह प्रस्ताव पास हुआ लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश में अब निजी निवेशक भी बस अड्डा व टूरिस्ट बस पार्क बना सकेंगे। इसके लिए कैबिनेट ने मंगलवार को परिवहन विभाग के 'स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज और ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क नीति 2025' को मंजूरी दे दी। इसमें कहा गया है कि बस स्टैण्ड के लिए दो एकड़ जमीन होना जरूरी है। इस नई नीति के तहत हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो स्टेज कैरेज बस टर्मिनलों, कॉन्ट्रैक्ट कैरेज पार्कों और आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्कों की स्थापना के लिए आवेदन लेगा। वित्त मंत्री स...