अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़। दीवानी परिसर में कैफ हत्याकांड के गवाहों को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। आरोप है कि अब गवाह तारीख पर आने से डर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के अली नगर निवासी दिलशेर खां ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह नाती कैफ हत्याकांड में पैरवी कर रहे हैं। इसमें शहबाज व वारिस अली गवाह हैं। बीते 17 जुलाई को न्यायालय में ट्रायल था, इसमें आरोपियों की गवाही होनी थी। तभी न्यायालय परिसर में आरोपियों ने गवाहों को जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद से गवाह दहशत में हैं। वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने अनसुना कर दिया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपी मजहर आलम, समर आलम, अथर आलम, वसीम, राहिद, अयान और फराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...