बिजनौर, अक्टूबर 13 -- दिव्यदीप ज्ञानदीप इंटर कॉलेज समसपुर में आयोजित 12वें वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कैफ़ क्लब ने पाड़ली मांडू को हराकर चैंपियन बना। वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों ने फीता काटकर किया। शनिवार की देर रात्रि को दिव्यदीप ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज समसपुर में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घघाटन करने के दौरान एमएलसी डॉ हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि खेल को खेल भावनाओं खेलना चाहिए।उन्होंने खिलाड़ियों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि राजीव अहलावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान होता है। उद्घघाटन मैच बिजनौर पुलिस लाइन और मेरठ टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में बिजनौर पुलिस लाइन विजयी रहा। इसके उपरांत नहटौर और मुजफ्फरनगर के मैच में नहटौर की टीम ने प्रदर्शन करते...