शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- थाना रोजा क्षेत्र में कैफे संचालक से मारपीट और रंगदारी वसूली के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। रंगदारी कांड का अनावरण करते हुए पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई अभियुक्ता शहाना बेग ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। 13 दिसंबर को उसके साथियों ने पैतापुर रोड पर नए खुले कैफे के बारे में जानकारी दी थी। बताया गया कि वहां युवक-युवतियां आते-जाते रहते हैं। इसी आधार पर कैफे संचालक पर दबाव बनाकर पैसे वसूलने की योजना बनाई गई। शहाना बेग ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ कैफे पहुंची थी। विरोध करने पर कैफे संचालक से कहासुनी हुई, जिसके बाद मार...