बदायूं, मई 6 -- क्षेत्र के एक कैफे संचालक द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करने का मामला सामने आया है। कॉलेज की फीस जमा करने जा रहे एक छात्र के 14 सौ गिर गए। जिससे वह परेशान हो गया। छात्र ने घटना की जानकारी कक्षाध्यापक को दी। उन्होंने इसकी सूचना व्हाटसअप ग्रुप में डाली। इसके बाद में कैफे संचालक ने कॉलेज जाकर छात्र को उसके रुपये वापस लौटा दिए। सिद्ध बाबा शहर बरौलिया के कक्षा 10 का छात्र दिनेश सिंह अपनी फीस जमा करने के लिए कॉलेज आया था। इसी बीच वह फोटो स्टेट कराने बाहर एक दुकान पर पहुंचा। फोटो स्टेट कराने के बाद छात्र जब कॉलेज लौटा तो उसने अपनी जेब में देखा तो 14 सौ रुपये गायब थे। घटनाक्रम की जानकारी कक्षाध्यापक को दी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कॉलेज के ग्रुप सहित एक अन्य ग्रुप में रुपये गिरने की सूचना डाली। सूचना पढ़कर कॉलेज के सामने स्थि...