बागपत, जून 7 -- बागपत शहर में नगर पालिका के पास स्थित साइबर कैफे संचालक की जागरुकता से केतीपुरा मोहल्ले की महिला ठगी का शिकार होने से बच गई। महिला ने फोन आने पर रुपये भेजने से इंकार किया, तो साइबर ठगों ने जेल भिजवाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। शहर के मोहल्ला केतीपुरा निवासी नसीमा के पास साइबर ठगों ने फोन कर पचास हजार रुपये का गिफ्ट लॉटरी में निकलने की बात कहीं। अगले दिन गिफ्ट पार्सल से भेजने की जानकारी दी गई। इसके लिए नसीमा से 1600 रुपये फीस जमा करने के लिए भी कहा गया। नसीमा ने नगर पालिका के पास साइबर कैफे से 1600 रुपये ट्रांसफर करा दिए। थोड़ी देर बाद साइबर ठगों ने नसीमा को फोन कर 3500 रुपये भेजने के बाद ही पार्सल मिलने की बात कहीं। जिसके बाद नसीमा फिर से साइबर कैफे पर पहुंच गई। नसीमा ने कैफे संचालक आकाश शर...