बरेली, अगस्त 30 -- शादीशुदा कैफे संचालक आलम ने प्रेम सिंह बनकर बिजनेस पार्टनर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात करा दिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीलीभीत में बिलसंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह इज्जतनगर क्षेत्र में किराये पर रहकर एयरफोर्स गेट के पास एक कैफे में काम करती है। कैफे के मालिक हाफिजगंज निवासी आलम ने अपना नाम प्रेम सिंह बताकर उसे अपना बिजनेस पार्टनर बना लिया। धीरे-धीरे दोनों रिलेशनशिप में आ गए और शारीरिक संबंध बनने लगे। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि वह समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है और उसका असली नाम आलम है तो उन्होंने आपत्ति जताई। पीलीभीत और बरेली में कराया गर्भपात पीड़ित युवती का कहना है ...