बरेली, जुलाई 10 -- बरेली कॉलेज में बुधवार को भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रही। तमाम ऐसे छात्र पहुंचे जिन्होंने कैफे संचालकों से अपना फार्म भरवाया था। कैफे संचालकों ने विषय-जाति आदि गलत भर दी। इससे छात्रों को प्रवेश में दिक्कत आ रही है। बुधवार को सुबह से ही कॉलेज में छात्रों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भीड़ अधिक होने के कारण बैरियर पर छात्रों को रोक-रोक कर अंदर भेजा गया। सेमिनार हॉल में छात्रों की समस्याओं का समाधान किया गया। दरअसल अधिकतर छात्रों ने इंटरनेट कैफे के माध्यम से अपना फॉर्म भरवाया है। कैफे संचालकों ने इसमें तमाम गलती की हैं। मीरगंज से आये छात्र राजीव ने बताया कि कैफे संचालक ने उसके विषय ही गलत भर दिए। इस कारण अब उसको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। छात्र को बताया गया कि उसके विषय बाद में बदल जाएंगे। बड़ा बाजार के खुर्शीद भी ...