फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। जिले में विशिष्ट एवं अति विशिष्ट लोगों का आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने साइबर कैफे संचालकों, पीजी, गेस्ट हाउस, होटल, मकान मालिकों और अन्य कार्यालयों को अपने किराएदारों, नौकरों, विजिटरों व अतिथियों का रिकॉर्ड उनके आईडी प्रूफ के साथ रखने के आदेश दिए हैं।सभी साइबर कैफे मालिकों को निर्देशित किया जाता है कि उनके कैफे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता एवं अन्य पहचान संबंधी विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाए तथा पहचान पत्र की प्रति अपने अभिलेखों में रखी जाए। सभी मकान मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन करवाएँ और उसकी प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। सभी कार गैरेज, मैकेनिक, डेंटिंग-पेंटिंग करने वाले व्यक्ति तथा पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त कर...