संवाददाता, जून 15 -- यूपी के उरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोंच कस्बे में शनिवार रात वेज रोल बनाने में देरी होने पर ग्राहक को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं गुस्साए युवक ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को मामले की तहरीर सौपी है। कस्बा कोंच कोतवाली के में शनिवार रात अयांशी कैफे पर कुछ लोग वेज रोल खाने के लिए पहुंचे। ऑर्डर लगाने के बाद हुई देरी पर युवक भड़क उठे और उन्होंने वेटरों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका जब कैफे संचालक ने विरोध किया तो भड़के लोगों ने कैफे संचालक को पीट दिया। साथ ही कैफे में तोड़फोड़ भी की। मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले को लेकर तिलक न...