लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। डालीगंज में मेरी मेसर्स मूडीज कैफे पर नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोपियों ने कैफे मालिक की जमकर पिटाई कर दी। काउंटर में रखे 15 हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर हसनगंज पुलिस दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। डालीगंज के मोहन मेकिंग रोड निवासी दिनेश लालवानी की मेरी मेसर्स मूडीज कैफे चलाते हैं। दिनेश का आरोप है कि 25 अगस्त को देर रात दुकान के सामने बाइक सवार मास्क लगाए छह लोग आए। सभी लोग कैफे में गालियां देते हुए घुस आए और उन्हें पीटने लगे। आरोपियों ने काउंटर में रखे 15 हजार रुपए भी लूट लिए। दिनेश का आरोप है कि 21 अगस्त को उनकी मां और बेटी कैफे पर थी। तभी कैफे के सामने कपूर कूल कार्नर दुकान के मालिक शोभित कपूर और पिता नीरज कपूर गालियां देने लगे थे। विराध पर दोनों ने अं...