लखनऊ, नवम्बर 22 -- हजरतगंज स्थित एक कैफे में रिसेप्शनिस्ट से अभद्रता व छेड़खानी का विरोध करने पर अधिवक्ता व उनके दोस्त पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों लोग घायल हुए। आरोप है कि लोगों को एकत्र होते देख हमलावर, रिसेप्शनिस्ट को उठा ले जाकर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देते हुए भाग निकले। अधिवक्ता ने चार नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हजरतगंज के मसागंज निवासी अधिवक्ता ऐश्वर्य पांडेय के मुताबिक 17 नवंबर की शाम वह दोस्त जितेंद्र के साथ हजरतगंज के लालबाग स्थित कैफे गए थे। तभी वहां हैदरगंज निवासी मो. शमशाद, ठाकुरगंज का ताहा सिद्दीकी, साहिल, उबैद और चार अज्ञात लोग भी वहां आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने कैफे की रिसेप्शनिस्ट से छेड़छाड़ व अश्लीला करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने...