मोतिहारी, जुलाई 5 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहां लक्ष्मण टोला गांव स्थित एक साइबर कैफे में पुलिस ने छापेमारी कर पिस्टल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश उक्त गांव निवासी विनय कुमार उर्फ मुन्ना कुमार है। उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपर थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर : मामले में अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि ढेकहां लक्ष्मण टोला स्थित साइबर कैफे दुकान में हथियार छुपाकर रखा गया है। इसके आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस वाहन क...